NAWADA: नवादा में बेखौफ अपराधियों ने एक कूरियर कंपनी के वेयरहाउस में लूट की बड़ी वारदात को अंदाम दिया है। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। घटना वारसलीगंज थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ला की है।
दरअसल, बदमाशों ने कूरियर डिलीवरी पार्टनर डेल्हीवरी के कंपनी के वेयरहाउस में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना सोमवार सुबह की है। वेयरहाउस के कार्यालय में अपराधियों ने हथियार के बल पर 2 लाख 18 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि सुबह में ऑफिस का एक कर्मी कार्यालय में काम कर रहा था। उसी दौरान एक युवक हाथ में बंदूक लिए कार्यालय में घुसा और कर्मी के साथ मारपीट करते हुए कैश बॉक्स का चाबी मांगी। उसके बाद अलमीरा में रखे 2 लाख 18 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।