बिहार: इंडस्ट्रियल एरिया में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप, देर रात तक मची रही अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Tue, 03 Sep 2024 07:37:29 AM IST

बिहार: इंडस्ट्रियल एरिया में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप, देर रात तक मची रही अफरा-तफरी

- फ़ोटो

HAJIPUR: हाजीपुर स्थित औद्योगिक थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात महुआ कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव होने लगा। गैस रिसाव की खबर फैलते ही इलाके के लोगों में देर रात तक अफरा-तफरी मची रही।


दरअसल, वैशाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित महुआ कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव के कारण अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में स्टोर में तैनात कर्मियों ने तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।


गैस रिसाव की सूचना मिलते हो जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद फायर कर्मियों के साथ अग्निशामक वाहन लेकर मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। जिसके बाद लोगों की जान में जान आई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।