बिहार : अलग-अलग घटनाओं में लाखों की संपत्ति लूट ले गए बदमाश, किसान और दवा कारोबारी के घर को बनाया निशाना

बिहार : अलग-अलग घटनाओं में लाखों की संपत्ति लूट ले गए बदमाश, किसान और दवा कारोबारी के घर को बनाया निशाना

SASARAM/SUPAUL : बिहार में बेखौफ बदमाशों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। अपराधी एक के बाद एक हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। अलग-अलग दो घटनाक्रमों में बदमाशों ने लाखों की संपत्ति लूट ली। रोहतास में अपराधियों ने जहां एक किसान के घर पर धावा बोल दिया जबकि सुपौल में एक दवा व्यवसायी के घर से बदमाश लाखों की संपत्ति लूटकर फरार हो गए।


पहली घटना रोहतास की है, जहां डेहरी के इंद्रपुरी ओपी क्षेत्र में 8 की संख्या में आए अपराधियों ने एक किसान के घर जमकर लूटपाट की। अपराधी रात के अंधेरे में दीवार फांदकर घर में घुसे और परिवार के लोगों को बंधक बनाकर करीब सात लाख की संपत्ति लूटकर चलते बने। विरोध करने पर अपराधियों ने घर की महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट भी की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।


इधर, सुपौल के करजाइन थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दवा कारोबारी हीरालाल दास के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर राद दर्जनों की संख्या में अपराधी मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और डकैती की घटना को अंजाम दिया। डकैती का विरोध करने पर गृह स्वामी हीरालाल दास को बुरी तरह पीटा। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल हीरालाल दास को इलाज के लिए दरभंगा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान डकैत करीब 10 लाख से अधिक की संपत्ति लूटकर अपने साथ ले गए। घटना के बाद वीरपुर पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से मामले का छानबीन कर रही है।