बिहार : अगलगी में 25 से 30 घर जलकर हुए राख, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम

बिहार : अगलगी में 25 से 30 घर जलकर हुए राख, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम

BUXAR : बिहार के बक्सर से एक बड़ी खबर समाने आ रही है। जहां सिंडिकेट पुल के पास भीषण आग लगने की खबर आई है। इस घटना में 25 से 30 लोगों के आशियाना जलकर राख हो गए हैं। देर रात दो बजे लगी इस आग में किसी को अपना कोई सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला। वहीं, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सिंडिकेट चौक को जाम कर दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार, नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत शहर के बीच सिंडिकेट पुल के पास लगी भीषण आग में करीब दो दर्जन लोगों की झोपड़ी समेत अनाज और कपड़े आदि जलकर राख हो गए। देर रात दो बजे के करीब लगी आग में किसी को एक भी सामान निकालने का मौका नहीं मिला। घटना में जूते-चप्पल की दुकान समेत करीब एक दर्जन मुर्गियां और दो सुअर भी जलकर मर गए।


वहीं इस घटना के बाद आज सुबह आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सिंडिकेट चौक को जाम कर दिया। घटना के सम्बंध में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल के पास लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में सबसे पहले आग लगी थी। उससे निकली चिंगारी से आसपास की सभी झोपड़ियों में आग लग गई।


उधर, इस घटना के सम्बंध में थनाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों को लेकर वह मौके पर पहुंच गए थे। आग इतनी भयावह और दूर दूर तक फैली थी कि उसपर काबू पाने के लिए तीनों गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।  तबतक सबकुछ राख हो चुका था। गनीमत थी कि आसपास मौजूद पक्के मकानों को आग लगने से बचा लिया गया।  वरना स्थिति और भी विकराल हो सकती थी।