बिहार: अगलगी की घटना में दो मासूम जिंदा जले, आधा दर्जन घर जल कर खाक

बिहार: अगलगी की घटना में दो मासूम जिंदा जले, आधा दर्जन घर जल कर खाक

MADHEPURA: खबर मधेपुरा से आ रही है, जहां अगलगी की घटना में दो मासूम बच्चों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बच्चे अपने ननिहाल आए हुए थे। खाना बनाने के दौरान आग भड़की और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना सदर थाना क्षेत्र के सकरपुरा बेतौना गांव की है।


मृतकों की पहचान मुरलीगंज के तिनकोनमा गांव निवासी पवन साह के पांच साल के बेटे रिशु कुमार और सदर प्रखंड की रहने वाली सात साल की सुजेता कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों अपने नाना उमेश यादव के घर आए थे। सोमवार को घर में खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।


तेज पछुआ हवा के कारण आग आसपास के कई घरों में फैल गई।  पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे दोनों बच्चे आग की तेज लपटों से घिर गए और जिंदा जल गए। अगलगी की घटना में करीब आधा दर्जन घर जल कर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।


मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। एक साथ दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन की टीम अगलगी में हुए नुकसान का आकलन कर रही है और पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।