Bihar Election 2025: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले RJD ने पूर्व विधायक समेत उसके दो बेटों को पार्टी से निकाला, लगाए यह गंभीर आरोप Bihar Election 2025: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले RJD ने पूर्व विधायक समेत उसके दो बेटों को पार्टी से निकाला, लगाए यह गंभीर आरोप Bihar Election 2025: गोपालगंज में दलितों की पिटाई पर भड़के जीतन राम मांझी, बोले- RJD दलित समाज की दुश्मन, यह उनका नेचर Bihar Election 2025: गोपालगंज में दलितों की पिटाई पर भड़के जीतन राम मांझी, बोले- RJD दलित समाज की दुश्मन, यह उनका नेचर Patna robbery : पटना में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट: अपराधियों ने DCM ड्राइवर को मारी गोली, मचा हड़कंप Indian Railways : भारतीय रेलवे की नई पहल,ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा स्वादिष्ट खान; ऐप से ई-कैटरिंग सेवा शुरू Bihar Election 2025: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बिहार पुलिस का एक्शन, झारखंड की सीमा से हार्डकोर नक्सली अरेस्ट Jharkhad DGP Tadasha Mishra: झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा, पदभार ग्रहण करने के बाद क्या बोलीं? Jharkhad DGP Tadasha Mishra: झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा, पदभार ग्रहण करने के बाद क्या बोलीं? Bihar Election 2025: यूपी के रेलवे स्टेशन से करीब एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया मोकामा का शख्स, बिहार चुनाव से तार जुड़ने की आशंका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 10 Feb 2023 12:34:22 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आइजी स्तर के आइपीएस अधिकारी विकास वैभव ने बिहार होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोतकर के ऊपर आरोप लगाए हैं कि वो उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग करती हैं व गाली गलौज करती हैं। इसको लेकर विकास वैभव ने ट्वीट कर अपना दुःख जाहिर किया है और अब इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है। हलांकि, विकास वैभव ने अपनी इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है। इस बीच अब उनकी इस ट्वीट को लेकर बिहार में सियासत गर्म हो गई है। इसको लेकर जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, यह बिलकुल भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।
दरअसल, बिहार सरकार की नौकरी करने वाली औऱ बिहारियों के टैक्स से वेतन लेने वाली एक डीजी पर खुलेआम बिहारियों को गाली देने का आरोप लगा है। यह आरोप इसी और ने नहीं बल्कि उनके ही अंदर काम करने वाले बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी ने लगाया है। इसके बाद अब इस मामले में जेडीयू के नेता मैदान में कूद पड़े हैं। पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने इसको लेकर कहा है कि, यह बिल्कुल ठीक नहीं है। किसी भी पद पर कोई हो बड़ा से बड़ा पद पर इसका यह अर्थ नहीं है कि अपने से नीचे के अधिकारियों को गाली दें। यह कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। लेकिन, उसके लिए उनका जो सर्विस कॉड है उसके आधार पर जांच करना चाहिए। ऐसे किस तरह से कोई अधिकारी अपने से नीचे के अधिकारी को गाली - गलौज कर सकता है। किसी भी नियमों के मुताबिक गाली देना ठीक नहीं है। इस मामले में मुख्यमंत्री को खुद से जांच करवाना चाहिए।
इसके आलावा उन्होंने आगामी 25 फरवरी को महागठबंधन से तरफ से बुलाई गयी बैठक में खुद के शामिल होने के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि, सभी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में लगी हुई है। उसी तरह से महागठबंधन का भी एक आयोजन है। वहां जो आयोजन है वह महागठंधन का है कोई जेडीयू का नहीं है। लेकिन, यह बात जरूर है की हमारी पार्टी भी उसमें शामिल है। यह आयोजन एक अलग तरह का है और हमारा जो अभियान है वह जेडीयू को मजबूत करने का है। इस लिए मेरे शामिल होने और न होने का कोई मतलब नहीं रह जाता है।
आपको बताते चलें कि, बिहार की राजनीति के लिए आनेवाला 25 फरवरी का दिन राजनीतिक रूप से काफी हंगामेदार रहने वाला है। इस दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह 2-2 रैली बिहार में करने वाले हैं। वहीं, महागठबंधन की तरफ से पूरे सीमांचल को साधने की तैयारी चल रही है। अमित शाह जहां वाल्मीकि नगर और पटना में रैली करेंगे, तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव सहित सात दलों के महागठबंधन की रैली पूर्णिया में होने वाली है।