PATNA : बिहार के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी जल्द दूर कर ली जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि विभाग की तरफ से डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चलाई जा रही है और मार्च के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। मंगल पांडे ने कहा है कि डॉक्टरों की कमी को सरकार भी महसूस कर रही है लिहाजा इसकी तैनाती के लिए प्रक्रिया पहले से जारी है।
दरअसल बिहार विधानसभा में आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवालों पर मंत्री को जवाब देना था मंत्री मंगल पांडे ने डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर विस्तार से सदन में जानकारी दी। आरजेडी के विधायक शिवचंद्र राम ने यह मामला उठाया था।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बिहार में चिकित्सकों के 10609 पद स्वीकृत है जिसमें 4172 पदों पर चिकित्सक बहाल है जबकि खाली पड़े 6437 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। बिहार सरकार के द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग को खाली पदों की सूचना भेजी जा चुकी है। 2425 विशेषज्ञ चिकित्सकों और 4012 सामान्य चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया को मार्च तक पूरा कर लेने का भरोसा जताया।