इस बार का बिग बॉस होगा खास, पहली बार गूंजेगी फीमेल बिग बॉस की आवाज

इस बार का बिग बॉस होगा खास, पहली बार गूंजेगी फीमेल बिग बॉस की आवाज

DESK : मोस्ट कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस टीवी का सबसे पॉपुलर शो माना जाता है. हर बार की तरह इस बार भी बहुत कुछ खास होने वाला है. बिग बॉस फैनक्लब अकाउंट्स पर शो से जुड़ी नई अपडेट्स सामने आ रहे हैं. बिग बॉस सीजन 13 में कई बदलाव नजर आयेंगे. आपको बताते हैं कि क्या है वो बड़े बदलाव. फीमेल बिग बॉस की गूंजेगी आवाज बिग बॉस सीजन 13 में पहली खास बात ये होगी कि इस बार बिग बॉस के घर में मेल बिग बॉस की आवाज नहीं होगी बल्कि फीमेल बिग बॉस की आवाज गूंजेगी. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब ओरिजिनल बिग बॉस की वॉइस के साथ एक फीमेल बिग बॉस की वॉइस को इंट्रोड्यूस किया जाएगा. इससे पहले शो में अतुल कपूर कंटेस्टेंट्स को कमांड करते थे लेकिन अब उनके साथ-साथ फीमेल वॉइस के जरिए भी कंटेस्टेंट्स को इंस्ट्रक्शन मिलेगा. फीमेल होस्ट की होगी एंट्री इस बार के बिग बॉस में सबसे इंटरेस्टिंग होगा फीमेल होस्ट की एंट्री. इस बार शो में सलमान खान के साथ फीमेल होस्ट भी नजर आएगी. बिग बॉस के पिछले सीजन में भी ये दावा किया गया था कि सलमान के साथ कैटरीना कैफ होस्ट करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वो फीमेल होस्ट कौन होगी. क्या ये भी महज अफवाह है. आपको बता दें कि 29 सितंबर से बिग बॉस शुरू होने वाले है. ऐसे में शो में बदलाव् को लेकर कई दावे किए जा रहे है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार शो टॉप पोजीशन बरकरार रखता पाता है.