DESK: कलर्स पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्सी से भरा रियलिटी शो बिग बॉस 13 में हर दिन कुछ खास देखने को मिलता है. जैसे की हम सब को पता है कि ये शो पिछले सीजन से काफी हट कर है. शो से कई कंटेस्टेंट्स बहार हो चुके है तो कई कंटेस्टेंट्स वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में प्रवेश भी कर चुके है. ऐसे में बिग बॉस13 में एक और मजेदार मोड़ आ गया है.
आपको बता दें आज रात के एपिसोड में मिड नाईट एविक्शन होगा और कोई एक कंटेस्टेंट्स शो से बाहर होगा. जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ डे, माहिरा शर्मा और आरती सिंह में से कोई एक घर से बेघर हो जायेगा. बिग बॉस आधी रात को इस एविक्शन का ऐलान करेंगे.
वैसे ये खबर काफी वायरल हो रही है कि इस मिड नाईट एविक्शन में सिद्धार्थ डे घर से बाहर हो सकते है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिरा शर्मा और आरती सिंह सिद्धार्थ डे से काफी स्ट्रोंग कंटेस्टेंट है.