1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 20 Aug 2019 02:18:14 PM IST
- फ़ोटो
DESK : लम्बे समय से बिग बॉस सीजन-13 के प्रोमो की ताक में बैठे दर्शकों का इंतज़ार आख़िरकार ख़त्म हुआ. शो के प्रोमो की झलक दिख गयी है. हर बार की तरह इस बार के बिग बॉस में सलमान खान अलग लुक में नजर आएंगे. शो के होस्ट सलमान खान स्टेशन मास्टर की भूमिका में दिखाई देंगे. आपको बता दें कि बिग बॉस अगले महीने के आखिरी सप्ताह से शुरू हो जाएगा. शो के लिए अबतक चार प्रोमो बनाए जा चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/B1YDi5qA3H-/?utm_source=ig_web_copy_link
प्रोमो की शूटिंग के बाद सलमान जयपुर में अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग पूरी करेंगे. बिग बॉस के प्रोमो शूट के साथ-साथ सलमान इस फिल्म की भी शूटिंग में व्यस्त हैं.
बिग बॉस को प्रसारित करने वाले चैनल ने सोशल मीडिया पर शो से जुडी कुछ तस्वीरें शेयर की है. इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस तस्वीर में सल्लू मियां बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं.आपको बता दें की इस बार के बिग बॉस के प्रोमो में 'नागिन 3' की अभिनेत्री सुरभि ज्योति और करण वाही भी नजर आएंगे.
इस बार का बिग बॉस एकदम बदला नजर आएगा। सलमान खान स्टेशन मास्टर के अंदाज में लोगों को शो में किए गए बदलाव की जानकारी देते दिखेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब बिग बॉस के घर को चेंज किया गया हो. इससे पहले के सभी सीजन में बिग बॉस का लोकेशन एक जैसा ही होता था.लेकिन इस साल इसे बदलकर मुंबई कर दिया गया है.इस बार शो की थीम भी थोड़ी हटके होगी। बिग बॉस सीजन-13 को पहले से ज्यादा धमाकेदार बनाने के लिए शो की थीम हॉरर कर दी गई है.