DESK : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा किसानों, बाढ़ पीड़ितों और सूखा पीड़ितों के लिए डोनेशन करते रहते हैं. दूसरे की सहायता करने वाले अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ऐसा काम किया जिसे सुन सब उसकी तारिफ कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन के पास एक दिव्यांग अपनी पेंटिंग लेकर पहुंचा, पहले तो अमिताभ बच्चन ने उसे अपने पास बुलाया, उससे काफी देर तक बात की और फिर अमिताभ बच्चन ने उसकी पेंटिंग 50 हजार रुपये में खरीद ली.
अमिताभ बच्चन ने जिसकी पेंटिंग खरीदी है उसका नाम आयुष है. दिव्यांग आयुष के हाथ नहीं हैं और वह पैर से पेंटिंग बनाते हैं. पेंटर आयुष ने अपने पैरों से अमिताभ बच्चन की एक पेंटिंग बनाई थी जिसे देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें मुंबई बुलाया था. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने 20 मिनट तक आयुष से मुलाकात की.
अमिताभ बच्चन ने जब आयुष की पेंटिंग देखी तो देखते रह गए. कौन बनेगा करोड़पति वाले लुक में आयुष ने अमिताभ बच्चन की पेंटिंग बनाई थी. इस खुशी को शेयर करते हुए आयुष की मां सरोज कुण्डल ने बताया कि "उसके चेहरे पर इतनी खुशी देखते तो आप दंग रह जाते. इसमें इसका खुद का भी प्रयास था और इसका एक दोस्त बना था चेतन गांधी और सुरेश जुम्मानी इनका बहुत प्रयास था. सोशल मीडिया का प्रयास रहा."