BETTIAH: सिकटा विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता घायल हो गये हैं। दरअसल एक युवक की मौत पुलिस हिरासत में हो गयी थी जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया था। सिकटा के विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। तभी लोगों के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए की गयी लाठीचार्ज की चपेट में विधायक जी भी आ गये और घायल हो गये।
बेतिया में पुलिस कस्टडी में मौत मामले पर जमकर बवाल हुआ। गुस्साएं लोगों ने एक पुलिसकर्मी की जान ले ली। वहीं थाना समेत वहां के कई पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। पुलिस को इस दौरान बल प्रयोग भी करना पड़ा और इसकी चपेट में सिकटा विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता भी आ गये। बलथर थाने पर हमले के दौरान देर शाम पुलिस अधीक्षक पुलिस पदाधिकारियों एवं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सिकटा होते हुए बलथर की ओर पहुंचे।
पुलिस पदाधिकारियों ने वाहनों को भवंरा रेलवे ढाला के पास ही छोड़ दिया और वहां से पैदल ही बलथर थाना की ओर कूच करने लगे। इधर बलथर चौक पर घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय विधायक व भाकपा माले नेता भी पहुंच गये थे। यहां उन्होंने आक्रोशितों को समझाना बुझाना की कोशिश की। विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मृतक अनिरुद्ध यादव की पत्नी सुशीला देवी, छोटे भाई कन्हैया यादव, सुनीता देवी, मां आशु देवी, बहन छाठो देवी व हेवंती देवी से पूरी घटना की जानकारी ले रहे थे। परिजन अपनी बातों को रख ही रहे थे कि बलथर थाने की पुलिस भारी संख्या में पहुंच गयी और लोगों पर लाठियां भांजनी शुरु कर दी।
गौरतलब है कि होली पर डीजे बजाने के मामले में पुलिस हिरासत में लिये गये डीजे चालक अनिरुद्ध की मौत पर शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। सैकड़ों की संख्या में आई गुस्सायी भीड़ ने बलथर थाने पर हमला बोल दिया।लोग पथराव करने लगे और थाना परिसर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों के आवास पर पहुंचे लोगों ने थाने व कमरों में आग लगा दी। पुलिस अधिकारी व कर्मी जान बचाकर वहां से भागे। आवास में रह रहे उनके परिजन भी मौके से भागते दिखे। थाना परिसर में खड़े 7 फोर व्हीलर और 6 टू व्हीलर वाहन को लोगों ने आग के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।