PATNA : मुख्यमंत्री-स्पीकर प्रकरण को लेकर बिहार विधानमंडल के दोनों सदन में इन दिनों माहौल गर्म है। एक तरफ जहां विधानसभा की कार्यवाही स्पीकर के मौजूद नहीं होने के कारण बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज सत्तापक्ष पर जोरदार हमला बोला है।
दरअसल विधान परिषद में आज विभागीय बजट पर चर्चा हो रही है और इसी के दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जंगलराज को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद राबड़ी देवी सदन में उठ खड़ी हुई उन्होंने जेडीयू के सदस्यों को निशाने पर लिया।
कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह सत्ता पक्ष और विपक्ष को आमने सामने आता देख के बीच बचाव करने लगे। इस बीच राबड़ी देवी ने विधान परिषद में यह भी पूछ डाला कि स्पीकर आखिर विधानसभा में क्यों नहीं आ रहे हैं? तब कार्यकारी सभापति को यह कहना पड़ा कि हो सकता है उनकी तबीयत ठीक नहीं हो इसके बाद राबड़ी देवी ने बीजेपी के सदस्यों को भी खरी-खोटी सुना देवी ने कहा कि आप लात-जूते खाकर भी सरकार में बने रहे।