वार्ड पार्षद के भाई पर जानलेवा हमला, बीच रास्ते से हटने को कहा तो धारदार हथियार से गर्दन पर मारा, हालत नाजुक

वार्ड पार्षद के भाई पर जानलेवा हमला, बीच रास्ते से हटने को कहा तो धारदार हथियार से गर्दन पर मारा, हालत नाजुक

NAWADA: नवादा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां वार्ड पार्षद के भाई पर जानलेवा हमला किया गया है। घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर वार्ड 17 के वार्ड पार्षद का भाई है। जो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में  परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है।


घायल युवक की पहचान नगर परिषद नवादा के वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद पवन कुमार का छोटे भाई मदन पंडित के रूप में हुई है। वार्ड पार्षद पवन कुमार ने बताया कि उनके भाई मदन पंडित बहन को स्टेशन पहुंचाने के लिए बाइक से जा रहे थे तभी बीच रास्ते में मोहल्ले का एक युवक खड़ा था। जिसे बीच रास्ते हटने को बाइक सवार ने कहा। 


उस वक्त मोहल्ले के युवक के पास धारदार हथियार था। रोड पर हटने की बात सुनकर वह गुस्सा हो गया। रोड से हटने की बात उसे नागवार गुजरा और धारदार हथियार बाइक सवार के गर्दन पर मार डाली। जिससे बाइक सवार घायल होकर गिर पड़ा। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज जारी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।