बीच मंच पर ही सीएम हुए असहज, कहा- मैं दे दूंगा इस्तीफा...

बीच मंच पर ही सीएम हुए असहज, कहा- मैं दे दूंगा इस्तीफा...

BENGALURU : बीच सभा में ही मंच पर कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्‍पा को असहज स्थिती का सामना करना पड़ा और सीएम ने कहा कि अगर मेरी बात नहीं मानी गई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.

दरअसल मंगलवार को हावेरी में येदियुरप्‍पा की सभा थी. इसी वक्त जब वे मंच पर उपस्थित थे तभी पंचमसाली मठ के पीठाधीश्‍वर वचानंद स्‍वामी ने मुरुगेश निरानी को मंत्री बनाये जाने की मांग कर दी. उन्होंने कहा कि अगर मुरुगेश निरानी मंत्री नहीं बनाए गए तो सीएम पंचमसाली लिंगायत समुदाय का समर्थन खो देंगे.

तभी इस पर बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा कि '17 विधायकों ने मुझे मुख्‍यमंत्री बनाने के लिए अपनी विधायकी से इस्‍तीफा दे दिया. यह उनके त्‍याग और पंचमसाली मठ का आशीर्वाद है जिसकी बदौलत मैं मुख्‍यमंत्री बना. आप मुझे यह सलाह दे सकते हैं कि अगले तीन वर्षों तक मुझे किस तरह सरकार चलानी है लेकिन यदि आप मेरा यह आग्रह स्‍वीकार नहीं कर सकते हैं तो मैं पद छोड़कर घर जाने को तैयार हूं.' इसके बाद सीएम ने मीडिया से कहा कि अभी  मंत्रिमंडल में शामिल करने के बारे में अभी कोई बात नहीं हुई है.