PATNA : एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि एनडीए आज साझा तरीके से सीट बंटवारे का ऐलान करेगा, लेकिन उसके पहले जेडीयू के साथ बीजेपी के बड़े नेताओं की अंतिम राउंड की बातचीत होगी. इस बातचीत के लिए बिहार बीजेपी के संगठन प्रभारी भूपेंद्र यादव पटना पहुंच चुके हैं.
भूपेंद्र यादव के पटना पहुंचने के साथ ही बिहार के अंदर एनडीए खेमे में सरगर्मी तेज हो गई है. अब इंतजार इस बात का हो रहा है कि बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री आवास जाकर मीटिंग करेंगे या फिर जेडीयू के नेताओं के साथ बीजेपी के एक ठिकाने पर अंतिम राउंड की बातचीत होगी. आपको बता दें कि दिल्ली में 2 दिनों तक रहने के बाद भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस वापस से पटना आए हैं. देवेंद्र फडणवीस सोमवार की रात को ही पटना आए थे. उनके साथ संजय जयसवाल और सुशील मोदी भी पटना पहुंचे थे और आज सुबह भूपेंद्र यादव वापस आए हैं.
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जो गुत्थी उलझी हुई है उसे सुलझाने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी और जेडीयू के नेता कई दौर में बातचीत कर चुके हैं और अलग-अलग दोनों दलों के नेताओं ने भी मंथन किया है, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि अब तक गतिरोध खत्म नहीं हो पाया है. पहले चरण के लिए नामांकन की तारीख नजदीक आ चुकी है लेकिन साझे तौर पर सीट बंटवारे की घोषणा अभी बाकी है.