छुट्टी के लिए सिपाही ने लिखा इमोशनल लेटर, ‘साले की शादी है..पत्नी नहीं आने पर परिणाम भुगतने की दे रही धमकी’

1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Dec 2020 11:45:58 AM IST

छुट्टी के लिए सिपाही ने लिखा इमोशनल लेटर, ‘साले की शादी है..पत्नी नहीं आने पर परिणाम भुगतने की दे रही धमकी’

- फ़ोटो

DESK:  सिपाही ने छुट्टी लेने के लिए एएसपी को एक इमोशनल आवेदन लिखा. उसने लिखा कि सगे साले की शादी है.. पत्नी कह रही है कि अगर नहीं आए तो परिणाम भुगतना पड़ेगा. इस इमोशनल आवेदन को पढ़ अधिकारी ने पता किया तो खुलासा हुआ कि वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी से आया है. फिर छुट्टी लेने के लिए ये तिकड़ अपनाया है. जिससे अधिकारी भड़क गए. उससे लाइन हाजिर कर दिया. यह मामला भोपाल का है.

बार-बार जाता था छुट्टी में

बताया जा रहा है कि इमोशल ब्लैकमेल करने वाला सिपाही का नाम दिलीप अहिरवार है. वह भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने तैनात है. वह 11 महीने में 55 छुट्टी ले चुका था. जिसके बाद भी वह छुट्टी के लिए आवेदन इस तरह का लेटर लिखा था. 

इस तरह का आवेदन देना ठीक नहीं

इसके बारे में एएसपी ट्रैफिक संदीप दीक्षित ने सिपाही पर कार्रवाई की और कहा कि दिलीप लगातार छुट्टी पर रहता है. इस तरह से छुट्टी का आवेदन लिखना उचित नहीं था.  इसलिए उसे लाइन हाजिर किया गया है. वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था. जिसके बाद फिर से छुट्टी मांग रहा था. जबकि विभाग ने किसान आंदोलन को देखते हुए छुट्टी पर रोक लगा दी गई है.