प्रेमिका के साथ पकड़े गए IPS अधिकारी ने पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा..इन बातों को लेकर कर रही है ब्लैकमेल

प्रेमिका के साथ पकड़े गए IPS अधिकारी ने पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा..इन बातों को लेकर कर रही है ब्लैकमेल

BHOPAL: मध्य प्रदेश में स्पेशल डीजी के पद से पुरुषोत्तम शर्मा को हटाने के बाद सरकार ने उनको सस्पेंड कर दिया है. शर्मा महिला मित्र के साथ कमरे में पकड़े गए थे. इसके अलावे पत्नी के साथ मारपीट करने का वीडियो भी उनका वायरल हुआ था. जिसके बाद अब शर्मा ने सरकार को सफाई दी है. 

पुरुष प्रताड़ना का है केस

पुरुषोत्तम शर्मा ने सफाई देते हुए गृह विभाग को अपना जवाब दिया है. जवाब में बताया है कि उनको ही प्रताड़ित किया जा रहा था. यह केस महिला को प्रताड़ित करने का, नहीं बल्कि ये पुरुष प्रताड़ना का केस बनता है. लेकिन यह जवाब सरकार को सही नहीं लगा और उसके बाद सस्पेंड कर दिया. 

पत्नी कर रही ब्लैकमेल

पुरुषोत्तम शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी कई सालों से प्रताड़ित और उनको ब्लैकमेल कर रही है. उसने प्लानिंग के तहत उनका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया है. पत्नी डिमांड पूरी नहीं होने पर केस दर्ज करने की पहले ही धमकी दे रही थी. वह एक करोड़ रुपए और आधी सैलरी और आधी पेंशन के साथ कई जगहों पर घर की डिमांड कर रही थी. जिसे पूरा नहीं करने पर वह ब्लैकमेल कर रही है. 


महिला एंकर के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग

आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति का एक चैनल में काम करने वाली महिला एंकर के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. वह चुपके से मिलने के लिए उसके घर आ जाते हैं. इसके अलावे वह कुछ दिन पहले ही महिला एंकर को लेकर हैदराबाद गए थे. आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने पति के महिला मित्र से कई घरों का वीडियो बनाया. इस दौरान उसने बेड रुम का भी वीडियो बनाया. महिला एंकर को फटकार भी लगाई है. लेकिन महिला एंकर ने इस तरह के किसी भी गलत संबंधों के आरोपों को गलत बताया है. 


महिला एंकर ने आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने दर्ज कराया एफआईआर

महिला एंकर ने आईपीएस अधिकारी की पत्नी और बेटे पर केस दर्ज कराया है और बदनाम करने का आरोप लगाया है. महिला एंकर ने कहा कि मीडिया में होने के कारण कई अधिकारियों के साथ मुलाकात होती रहती है. लेकिन उनके साथ मेरे कोई गलत संबंध नहीं है. मेरा 11 साल का बेटा है. गलत आरोप लगाने के कारण मेरी नौकरी खतरे में है. दोनों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. जिससे मेरी बदनामी हो रही है. 


गुस्से में अधिकारी ने पत्नी को पीटा

रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद आईपीएस अधिकारी ने पत्नी को घर में जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो बेटा ने बनाकर अधिकारियों को दे दिया. जिसके बाद आईपीएस अधिकारी पर गाज गिर गई है. उनको नौकरी से हटा दिया गया है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.