BHOPAL: कोरोना का कहर मध्य प्रदेश के कई जिलों में जारी है. एक आईएएस अधिकारी को भी कोरोना हो गया. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. कुछ दिन पहले ही वह दूसरे राज्य से यात्रा कर भोपाल पहुंचे थे ओर विभाग के काम में जुट गए थे.
हेल्थ विभाग में हैं तैनात
जे विजय कुमार 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. मध्यप्रदेश हेल्थ कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और आयुष्मान भारत निरामयम सोसायटी के सीईओ की जिम्मेवारी देख रहे है. तबीयत खराब होने के बाद उनकी जांच कराई थी. वह जांच पॉजिटिव रिपोर्ट आई. जिसके बाद हड़कंप मंच गया. दोबारा जांच के लिए सैंपल लिया गया है.
संपर्क में आने वाले कर्मचारियों को किया गया क्वॉरेंटाइन
तबीयत खराब होने के बाद वह दो दिन पहले से वह विभाग नहीं आ रहे थे. जब जांच रिपोर्ट आई तो जेपी हॉस्पिटल पहुंचे. अधिकारी के संपर्क में आने वाले सभी स्टाफ औरअन्य लोगों से को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. बता दे कि मध्यप्रदेश में सबसे अधिक मामले इंदौर से आए हैं. यहां पर बड़े से लेकर तीन साल तक कई बच्चों को भी कोरोना का संक्रमण हो गया है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अधिकारियों से कोरोना से निपटने को लेकर कई बार बातचीतऔर निर्देश दे रहे हैं.