1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Mar 2020 08:00:33 AM IST
- फ़ोटो
BHOPAL: कमलनाथ की सरकार ने बीजेपी विधायक की दो आयरन की खदानें सील कर दिया है. विधायक संजय पाठक के चार्टर्ड प्लेन से दी कांग्रेस के बागी विधायक दिल्ली गए थे. जिसके बाद सरकार ने कार्रवाई की है.
संजय पाठक की दो खदानों को जबलपुर डीएम ने सील करा दिया है. संजय पाठक की निर्मला मिनरल्स के नाम से जबलपुर के सिहोरा क्षेत्र में अगरिया और दुबियारा में आयरन की दो खदानें हैं. संजय पाठक 'ऑपरेशन लोटस' के मुख्य किरदार माने जा रहे हैं. बताया गया है-उन्हीं के चार्टर्ड प्लेन से कांग्रेस विधायकों को दिल्ली ले जाया गया था.
बताया जा रहा है कि इन खदानों को जून 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जबलपुर डीएम ने चालू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन खदान सील करने के बाद में खदान संचालक निर्धारित समय में कागजात जमा नहीं कर पाए इसलिए कार्रवाई की गई है. हकीकत जो भी है. लेकिन इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है.