DESK :नए कृषि कानून को किसानों के आंदोलन का आज 19वां दिन है. देश के अलग-अलग हिस्सों में अन्नदाताओं की भूख हड़ताल शुरू हो गई है. दिल्ली में सिंघु, टिकरी, गाजीपुर सीमा पर किसानों का धरना जारी है.
वहीं राजस्थान के शाहजहांपुर में बड़ी संख्या में किसान सीमा पर आंदोलन कर रहे हैं और भूख हड़ताल पर हैं. आज भूख हड़ताल के दौरान कई जगहों पर किसानों की ओर से सड़कों को जाम किया जा रहा है, साथ ही बीजेपी नेताओं के घेराव का भी प्लान है.
देशव्यापी भूख हड़ताल के बीच आज हरियाणा के किसान नेता कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करेंगे.इस दौरान किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर NH9 पर जाम लगा दिया, हालांकि स्टेज पर बैठे नेताओं की ओर से सड़क खाली करने की अपील की जा रही है.