भोला यादव 2 अगस्त तक सीबीआई रिमांड पर, आईआरसीटीसी घोटाले में होगी पूछताछ

भोला यादव 2 अगस्त तक सीबीआई रिमांड पर, आईआरसीटीसी घोटाले में होगी पूछताछ

PATNA : आरजेडी नेता भोला यादव को सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया गया है. सीबीआई ने आगामी 2 अगस्त तक भोला यादव की रिमांड मांगी थी और दिल्ली की राहुल एवेन्यू कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही यह तय हो गया है कि भोला यादव अगले 7 दिनों तक सीबीआई की रिमांड पर रहेंगे. इस दौरान सीबीआई उनसे आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर पूछताछ करेगी. भोला यादव के साथ-साथ ह्रदयानंद चौधरी को भी सीबीआई रिमांड पर भेजा गया है. जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई ने ये कारवाई की है.


बता दें, ह्रदयानंद चौधरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, ह्रदयानंद ने लालू यादव की बेटी हेमा यादव को जमीन गिफ्ट किया था. मुंहबोली बहन बताकर ह्रदयानंद ने तोहफे में हेमा को जमीन दी थी. 


आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी आरजेडी पूर्व विधायक भोला यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए भोला यादव को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दरभंगा, पटना सहित उनके चार ठिकानों पर छापेमारी भी की है. मामला नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी स्कैम का है.