पवन सिंह का होली सॉन्ग 24 घंटे से कम समय में 9.6 मिलियन लोगों ने देखा, ट्रेंडिंग में बना नंबर वन

पवन सिंह का होली सॉन्ग 24 घंटे से कम समय में 9.6 मिलियन लोगों ने देखा, ट्रेंडिंग में बना नंबर वन

PATNA: भोजपुरी फिल्म एक्टर और सिंगर पवन सिंह का एक नया हिन्दी गाना आया है. इस होली के गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यही नहीं 24 घंटे से कम समय में साढ़े 9.6 मिलियन से अधिक लोग इसको यूट्यूब पर देख चुके हैं.



गदगद हैं पवन सिंह

गाना हिट होने के बाद पवन सिंह ने कहा कि यही कारण है कि मैं अपने दर्शक और श्रोताओं को भगवान मानता हूं. आपलोगों ने कम समय में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. इसको लेकर मैं आप लोगों को धन्यवाद देता हूं और आभारी रहूंगा. 

ट्रेंडिंग में नंबर वन

पवन सिंह का गाना 'कमरिया हिला रही हो' यूट्यूब पर कल से ही ट्रेडिंग में नबंर वन बना हुआ है. पवन सिंह इससे पहले भी कई गाने गा चुके हैं, लेकिन इतना रिलीज होते ही व्यू कम समय में नहीं मिला था. 

लॉलीपॉप से हुए फेमस

आरा जिले के रहने वाले पवन सिंह अब तक हजारों गाना गा चुके हैं, लेकिन उनको सफलता लॉलीपॉप लागेगू से मिली. इस गाने के हिट होने के बाद उनको भोजपुरी फिल्मों में काम करने का मौका मिला और वह फिल्मों में भी सुपरस्टार हो गए. अब तक सैकड़ों फिल्में भी कर चुके हैं.