भोजपुरी सिंगर ने की आत्महत्या, पत्नी से झगड़ा कर लगा ली फांसी, बार-बार होता था पत्नी से विवाद

भोजपुरी सिंगर ने की आत्महत्या, पत्नी से झगड़ा कर लगा ली फांसी, बार-बार होता था पत्नी से विवाद

KAIMUR : भोजपुरी के एक सिंगर ने आत्महत्या कर ली है. रात में पत्नी से झगड़ा करने के बाद फांसी लगाकर सिंगर ने अपनी जान दे दी. सिंगर की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. कैमूर पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. सिंगर की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.


घटना कैमूर जिले की है, जहां भभुआ नगर थाना क्षेत्र के कुड़ासन गांव में पत्नी से विवाद के बाद भोजपुरी सिंगर आलोक रंजन बिहारी उर्फ रंजन ठाकुर ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि मृतक आलोक रंजन बिहारी लोकल भोजपुरी गायक भी था. उसके तीन बच्चे हैं, जिसमें एक बेटी आठ वर्ष की है. बताया जाता है कि कई दिनों से पति पत्नी में झगड़ा हुआ करता था. कल शाम को भी झगड़ा हुआ था, तभी पत्नी ने अपने भाई को बुलाकर पंचायत कराई, उसके बाद पत्नी मौके चली गई. जिससे परेशान होकर उसने आत्महया कर ली. 


बुधवार को सुबह में जब ग्रामीणों ने देखा कि गले में रस्सी का फंदा लगा अपने घर के पास स्थित पेड़ से 34 वर्षीय आलोक रंजन बिहारी उर्फ रंजन ठाकुर लटक रहा है. शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से लटक रहे उसके शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भिजवाया. 


कुड़ासन गांव के सुदर्शन ठाकुर का बेटा रंजन भोजपुरी गायक था. शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के छोटे भाई रजनीश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात उसके भाई व भाभी कंचन देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. फिर दोनों नोकझोंक करने लगे. इससे गुस्सा कर उसके भाई ने भाभी के साथ मारपीट की. इसी बीच उसकी भाभी अपने कमरे से निकलकर दूसरे के घर में जाकर छुप गई. 


उसने बताया कि भाभी ने इस घटना की जानकारी फोन से जद्दुपुर निवासी अपने भाई मंजीव ठाकुर को दी. उनका भाई बाइक से कुड़ासन पहुंचे और अपनी बहन को लेकर जद्दुपुर अपने घर चले गए. जबकि भाभी की एक बेटी व दो बेटे यहीं रह गए। रजनीश ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह चार बजे शौच के बहाने घर से उसके भैया निकले और गले व पेड़ में रस्सी बांध लटक गए, जिससे उनकी मौत हो गई. उनके गले में रस्सी का दाग है. उसका भाई बगल वाले मकान में रहते थे. 


रजनीश ने बताया कि रात में झगड़ा के बाद पंचायत के मुखिया व अन्य लोगों को बुलाया था. उन लोगों द्वारा उन्हें समझाया गया। उक्त लोगों ने कहा कि इस मुद्दे पर हमलोग सुबह में बात करेंगे. लेकिन, सुबह में जब छह बजे नींद खुली तो इस घटना की जानकारी मिली.  इसकी सूचना मुखिया सुखा देवी के पति नागा पासवान को दी गई. ग्रामीणों की सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आई, जहां के डाक्टर ने शव का पोस्टमार्टम किया गया.