1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Oct 2020 09:34:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के कैमूर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. कैमूर में एक भोजपुरी सिंगर और उसकी पत्नी को मर्डर की धमकी मिल रही है. ये धमकी कोई और नहीं दे रहा बल्कि उसी के घरवाले दे रहे हैं. दरअसल भोजपुरी सिंगर ने घर से लड़की भगाकर की शादी रचाई थी लेकिन घरवालों की धमकी के डर से दोनों वापस मुंबई से बिहार आ गए हैं.
मामला कैमूर जिले के भगवानपूर प्रखंड का है. जहां कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद से भोजपुरी सिंगर धुनमुन राजा रसिया और उसकी पत्नी ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि भोजपुरी सिंगर धुनमुन राजा रसिया को पड़ोस की लड़की से प्यार हो गया था. पिछले महीने दोनों ने आर्य समाज मंदिर और कोर्ट में शादी कर ली. इसके बाद दोनों मुंबई चले गए. फिर दोनों परिवारों के बीच में विवाद शुरू हो गया और मामला इतना बढ़ गया कि दोनों को कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद से अपनी सुरक्षा की मांग करनी पड़ी.

मामला इतना आगे बढ़ने के कारण लड़की के परिजनों ने भी पुलिस से लड़की को अपने साथ ले जाने के लिए गुहार लगाई है लेकिन लड़की ने अपने परिजनों के साथ जाने के लिए मना कर दिया. एसपी दिलनवाज अहमद ने दोनों के माता-पिता को समझाया और इस शादी को स्वीकार करने का बात कही. लड़की बार-बार अपने परिजनों से कह रही थी कि मैं मर जाऊंगी लेकिन अपने परिवार के साथ नहीं जाऊंगी.
