भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिला बेस्ट एक्ट्रेस और सिंगर का अवार्ड, जानिए सम्मान मिलने के बाद क्या बोली

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिला बेस्ट एक्ट्रेस और सिंगर का अवार्ड, जानिए सम्मान मिलने के बाद क्या बोली

PATNA: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को बेस्ट एक्ट्रेस और सिंगर का अवार्ड मिला है. सम्मान मिलने के बाद अक्षरा गदगद है. कहा कि सम्मान मिलने से निश्चित ही मेरे आत्मबल को प्रोत्साहित करेगा और मेरे लिए मार्गदर्शन बनेगा. एक कलाकार को जब उसके काम के प्रति सम्‍मान मिलता है, तब वह और अच्‍छा करने के लिए प्रेरित होता है.

कुशीनगर महोत्सव में मिला सम्मान

अक्षरा को यूपी के फेमस ‘कुशीनगर महोत्सव’ में ‘बेस्‍ट एक्‍ट्रेस और बेस्‍ट सिंगर फीमेल’ के अवार्ड से नवाजा गया. अक्षरा को यह सम्‍मान भोजपुरी सिनेमा और संगीत में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए दिया गया. इस समारोह में देश कई फेमस लोग शामिल हुए. 


काम पर रहता है फोकस

अक्षरा ने कहा कि यह मेरे लिए भोजपुरी समाज का प्‍यार है कि मुझे इस सम्‍मान के लिए चुना गया. यह निश्चित ही मेरे आत्मबल को प्रोत्साहित करेगा और मेरे लिए मार्गदर्शन बनेगा. एक कलाकार को जब उसके काम के प्रति सम्‍मान मिलता है, तब वह और अच्‍छा करने के लिए प्रेरित होता है. मैं हमेशा से अपने काम पर फोकस करती हूं. लाइफ में संघर्ष भी है, फिर भी अपने चाहने वालों के लिए मैं डटी रहती हूं. बता दें कि अक्षरा सिंह कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावे वह स्टेज शो भी करती है और खुद गाना भी गाती है. अक्षरा के अबतक कई एलबम भी आ चुका है.