BHOJPUR : इस वक्त की बड़ी खबर भोजपुर से आ रही है, जहां एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध वसूली करने वाले एक थानेदार समेत 3 थानों के पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही दो अन्य थानेदार को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भोजपुर एसपी ने GPS ट्रैकिंग के आधार पर अवैध वसूली करने वाले इमादपुर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है, वहीं इमादपुर थाना, चांदी थाना और संदेश थाना के दर्जनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है.
इसके साथ ही एसपी ने चांदी थाना और संदेश थाना के SHO को शोकॉज नोटिस जारी किया है. भोजपुर एसपी ने जिले में बालू लदे वाहन चालकों से अवैध वसूली मामले में यह कार्रवाई की है. एसपी के आदेश के बाद थाने के एक ड्राइवर सहित दो पुलिस वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जीपीएस ट्रैकिंग के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. चांदी थाने के चालक और संदेश के एक होमगार्ड जवान सह चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं इमादपुर थाने के थाना इंचार्ज सहित पेट्रोलिंग पार्टी में शामिल एक जमादार व सिपाही सहित छह को सस्पेंड कर दिया गया है. चांदी और संदेश थाने के पेट्रोलिंग पार्टी के आठ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है.