HAJIPUR: सदर थाना अंतर्गत चंद्रालय में रास्ते पर भोज खाने को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया। जख्मी युवक संग्रहालय निवासी सुबोध पांडे के पुत्र निवेश कुमार उर्फ शिशु कुमार बताया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी घायल से ली। बताया जाता है कि चंद्रालय में रंजीत पांडे के दरवाजे पर भोज हो रहा था इसी दौरान स्थानीय मनोज तिवारी का पुत्र विशाल कुमार मोटरसाइकिल से इसी रास्ते से गुजर रहा था जिसे घायल ने रोका और बोला कि भोज का रहे लोग उठ जाएंगे तो रास्ते से जाना। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी एवं झगड़ा हुआ।
बाइक सवारी युवक अपने घर गया और पिस्तौल लेकर वापस लौटते ही करीब तीन गोली चलाई जिसमें एक गोली निवेश कुमार को पर में लगी है। घटना के संबंध में घायल के परिजन ने बताया कि सड़क पर भोज हो रहा था इसी दौरान स्थानीय विशाल कुमार बाइक से जा रहा था जिसे रोका गया तो वह झगड़ा करने लगा और घर से जाकर पिस्तौल लेकर आया और करीब तीन गोली फायर किया जिसमें एक गोली निवेश कुमार को पर में लगी है। परिजनों ने बताया कि विशाल कुमार काफी नशे में था।