भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल; बस और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर

भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल; बस और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर

DESK: पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों से भीषण सड़क हादसों की खबरें आ रही है। सड़क हादसों में असमय ही लोगों की जान जा रही है। ताजा घटना गुजरात के आणंद की है, जहां अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर ट्रक और बस की जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में अबतक 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।


जानकारी के मुताबिक, बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी। सुबह करीब साढ़े चार बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बस मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबति तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


घायलों में कुछ लोगो की हालत नाजुक बनी हुई है। ऐसे में मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बस के पंचर होने के बाद उसे एनएच पर सड़क के किनारे खड़ा किया गया था और टायर बदला जा रहा था, तभी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।