दर्दनाक सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत, डबल डेकर बस को ट्रक ने मारी टक्कर

1st Bihar Published by: Updated Wed, 28 Jul 2021 07:05:02 AM IST

दर्दनाक सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत, डबल डेकर बस को ट्रक ने मारी टक्कर

- फ़ोटो

DESK : उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। यह सड़क दुर्घटना यूपी के बाराबंकी जिले में हुआ है। लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर डबल डेकर बस हादसे का शिकार हुई है। डबल डेकर बस को एक तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मारी है। 


घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात तकरीबन 1 बजे अयोध्या बॉर्डर के पास कल्याणी नदी के पुल पर डबल डेकर बस खराब हो गई। बस का एक्सल टूट गया था। बस को सड़क किनारे खड़ी कर उसके ड्राइवर और स्टाफ रिपेयरिंग करवा रहे थे इसी बीच लखनऊ की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त तेज बारिश हो रही थी। माना जा रहा है कि बारिश की वजह से ट्रक ड्राइवर सड़क किनारे खड़ी बस को देख नहीं पाया। 


इस सड़क हादसे में मौके पर ही कुल 16 यात्रियों की मौत हो गई। प्रशासन ने 11 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है हालांकि बस में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। इस सड़क हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया। हादसे के तकरीबन एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच पाई। इस सड़क हादसे में तकरीबन 15 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।