महीने भर में मधुबनी के अंदर दलित अत्याचार के 17 मामले, द ग्रेट भीम आर्मी ने खोल दिया मोर्चा

महीने भर में मधुबनी के अंदर दलित अत्याचार के 17 मामले, द ग्रेट भीम आर्मी ने खोल दिया मोर्चा

MADHUBANI : मधुबनी जिले के अंदर 1 महीने में दलित अत्याचार की 17 घटनाएं हुई है. मधुबनी में दलित उत्पीड़न के मामलों को देखते हुए अब द ग्रेट भीम आर्मी ने मोर्चा खोल दिया है. भीम आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक अमर आजाद ने मधुबनी के साथ-साथ दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा जिलों का दौरा किया है और दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मामलों पर चिंता जताई है.

भीम आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि रहिका प्रखंड सुंदरपुर भीठी गांव में एक दलित की हत्या होती है. इसके बावजूद दलित को मुआवजा नहीं दिया जाता है और प्रशासन के द्वारा उल्टा दलित पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है. 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री,  BJP के नेता, दलित सांसद विधायक एवं  DGP बिहार को दलित की हत्या की चिंता  ही नहीं है. अमर आजाद ने कहा कि पूरे बिहार में वे घूम-घूमकर NDA सरकार के खिलाफ दलित, मुस्लिम एवं बहुजन समाज को एकजुट करेंगे.