भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, दिया यह रिएक्शन

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, दिया यह रिएक्शन

PATNA : कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन जारी है.  आज बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरनी पटना के मेडिपार्ट अस्पताल में कोरोना का टीका लेने पहुंचे. मेडिपार्ट अस्पताल में मंत्री अशोक चौधरी ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया. 

 इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. लोग आगे आकर इस अभियान का हिस्सा बनें. उन्होंने कहा कि  यह एक सुखद अनुभूति है कि विश्व स्तर पर कोरोना से लड़ाई में हम किसी से कम नहीं हैं.

अशोक चौधरी ने कहा कि  अपने देश में बने इस वैक्सीन को लेकर उन्हें हर्ष हो रहा है तथा केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा जिस मज़बूती से कोरोना के ख़िलाफ़ आम जनमानस के लिए कार्य किया गया है वह निश्चय ही नीतीश कुमार के स्वस्थ्य और समृद्ध बिहार के लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम है।.

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस घातक बीमारी से निपटने हेतु अतुलनीय योगदान एवं अपनी जिम्मेदारियों को निभाने वाले सभी साइंटिस्ट,डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टॉफ का उत्कृष्ट योगदान सराहनीय है.