भतीजी के साथ हो रही थी छेड़खानी, चाचा ने विरोध किया तो अपराधियों ने पीट-पीटकर मार डाला

भतीजी के साथ हो रही थी छेड़खानी, चाचा ने विरोध किया तो अपराधियों ने पीट-पीटकर मार डाला

KHAGARIYA : बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. ताजा मामला खगड़िया जिले का है जहां भतीजी के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध करने पर अपराधियों ने चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. 


घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने देवठा पंचायत के मुखिया पर हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया और खूब बवाल काटा. परिजनों के अनुसार मृतक ने भतीजी के साथ हो रहे छेड़छाड़ का विरोध किया था जिसके बाद अपराधियों ने उसकी लात-घुसे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. 


मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.