LAC पर तनाव के बावजूद भारतीय सेना ने दिखाई इंसानियत, 3 चीनी नागरिकों की बचाई जान

LAC पर तनाव के बावजूद भारतीय सेना ने दिखाई इंसानियत, 3 चीनी नागरिकों की बचाई जान

DESK : LAC पर  भारत और चीन के बीच लंबे समय से तनाव जारी है.  दोनों देशों की सेना कई बार आमने सामने भई आ गई है. दो बाद दोनों देशों के सेनाओं के बीच झड़प भी हो चुकी है. 

लेकिन इसके बावजूद इंसानियत अपनी जगह है. हम जानते हैं कि भारतीय समाज में कोई भी मेहमान भगवान की तरह होते हैं. . इसका एक ताजा उदाहण देखने को मिला है. उत्तर सिक्कम में खराब मौसम के बीच 3 चीनी नागरिक रास्ता भटक गए थे. मुश्किल की इस घड़ी में भारतीय सेना ने इन्हें बचाया और इलाज करने के बाद चीन की तरफ वापस भेज दिया.


सेना के मुताबिक चीन के तीन नागरिक नॉर्थ सिक्किम के प्लाटू इलाके में 3 सितंबर को रास्ता भटक गए थे. ये इलाका सब ज़ीरो तापमान में 17500 फ़ीट की ऊंचाई पर है.  एक महिला और दो पुरुष बर्फ के बीच रास्ता भटक गए थे. इन्हें इस हालात में देख तुरंत कार्रवाई करते हुए सेना के जवानों ने बचाया. भारतीय सेना ने चीनी नागरिकों को खाना, पानी, ऑक्सिजन, गर्म कपड़े और दवाइयां दीं. बाद में सेना ने उन चीनी नागरिकों को सही रास्ता दिखाकर उनके गंतव्य तक जाने में मदद की. सेना की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया- मानवता सर्वोपरि.