भारतीय क्रिकेट टीम की जल्द हो सकती है मैदान पर वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम की जल्द हो सकती है मैदान पर वापसी

DESK : कोरोना काल में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होने वाली है. पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के अगस्त तक मैदान पर उतरने के आसार नहीं है. कोरोना वायरस के कारण विश्व के सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स या तो रद्द कर दिया  गया है या फिर कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया हैं. 

एक निजी समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने इस बात की जानकारी दी है. हालांकि सरकार ने जब अनलॉक – 1 के दौरान क्रिकेट स्टेडियम खोलने की अनुमति दी तो कुछ खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और बॉलर कुलदीप यादव मैदान पर ट्रेनिंग करते हुए नजर आए थे.

इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से होने वाली है जो 8 से 28 जुलाई के बीच खेली जाएगी. इस मैच के बाद इंग्लैंड की मेजबानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पांच अगस्त से एक सितंबर तक 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम निकल चुकी है.  

दरअसल, भारतीय टीम को जून में श्रीलंका का दौरा करना था, इस के बाद अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण दोनों सीरीज को स्थगित करना पड़ा है. खबर है कि BCCI आईपीएल सीजन 13 का आयोजन 25 सितंबर से एक नवंबर के बीच कराने के बारे में सोच रही है. फ़िलहाल ये आयोजन कहां होगा इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि IPL सीजन 13 का आयोजन विदेशी धरती पर भी हो सकता है. इसके मेजबानी के लिए श्रीलंका और UAE ने पहले ही BCCI के सामने प्रस्ताव रख चुका है.