भ्रष्ट पुलिसवालों की अब खैर नहीं, आम लोग सीधे डीजीपी के पास करें इनकी कंप्लेन, ये है नंबर

भ्रष्ट पुलिसवालों की अब खैर नहीं, आम लोग सीधे डीजीपी के पास करें इनकी कंप्लेन, ये है नंबर

PATNA : भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस वालों की अब खैर नहीं है. आम आदमी अब भ्रष्ट पुलिस वालों की शिकायत सीधे डीजीपी से कर सकते हैं, जिसके बाद उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 जनता के साथ दुर्व्यवहार हो या शराब माफिया और अपराधियों के साथ सांठगांठ, ऐसे पुलिस वाले को ढूंढ निकालने के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने नया तरीका इजाद किया है. अब बिहार के लोग एक फोन से अपनी शिकायत डीजीपी तक सीधे पहुंचा सकते हैं. इतना ही नहीं सूचना देने वालों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी.

सूचना देने के लिए डीजीपी के आदेश पर एक मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को इसके लिए मोबाइल नंबर 9431602301 जारी किया है. इस नंबर पर व्हाट्सएप की सुविधा उपलब्ध होगी. पुलिस वालों के खिलाफ तमाम शिकायतें इस नंबर पर की जा सकत है, लेकिन इसके लिए साक्ष्य क्या होना बहुत जरूरी है. सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बज तक शिकायत की जा सकती हा. 

वहीं डीजीपी ने सिर्फ भ्रष्ट पुलिस वालों से संबंधित सूचना ही नहीं मांगी है. उन्होंने कहा कि यदि कोई पुलिसकर्मी अच्छा काम कर रहा है तो वह भी बताएं ताकि सार्वजनिक रूप से ऐसे पुलिस वालों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया जा सके.