भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामनवमी के दिन अपराधियों ने 3 दोस्तों को मारी गोली, हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामनवमी के दिन अपराधियों ने 3 दोस्तों को मारी गोली, हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती

VAISHALI: हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के RN कॉलेज के पास 3 दोस्तों को अपराधियों ने गोली मार दी। आनन-फानन में तीनों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीनों का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। 


बताया जाता है कि तीनों दोस्त एक साथ बैठकर बात कर रहे थे। तभी इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें तीनों को गोली लग गई। घायलों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़ी यीशुपुर निवासी अभिषेक, साहिल और  छोटू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे CCTV  को खंगालने में जुटी है। 


बता दें कि रामनवमी को लेकर आज शहर से लेकर गांव तक भारी संख्या में पुलिस कर्मियों और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। इसके बावजूद हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पास अपराधियों ने 3 दोस्तों को गोली मार दी।