DESK : देश में कोरोना की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ रही हो लेकिन सरकार फिलहाल लोगों को राहत देने के मूड में नहीं है। भारत से विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए पाबंदी एक बार फिर से आगे बढ़ा दी गई है। अब कोरोनावायरस की वजह से अगले 30 जून तक लोग विदेश की यात्रा नहीं कर पाएंगे। डीजीसीए यानी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने 1 महीने के लिए विदेश यात्रा पर लगी पाबंदी को आगे बढ़ा दिया है।
हालांकि पहले की तरह इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट पर यह फैसला लागू नहीं होगा। जिन फ्लाइट को डीजीसीए छूट देगा उसकी जानकारी अलग से दी जाएगी। डीजीसीए ने साफ तौर पर कहा है कि पिछले आदेश में आंशिक बदलाव करते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं के ऊपर सरकार ने 30 जून तक के लिए पाबंदी आगे बढ़ा दी है।
आपको बता दें कि देश में घरेलू विमान सेवा पर कोई रोक नहीं है। लेकिन कोरोना संक्रमण कम होने के बाद लोगों में बढ़ती लापरवाही को लेकर डीजीसीए ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है। डीजीसीए ने कहा है कि अगर कोई यात्री प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता है तो उसे सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया जाए। जरूरत पड़ने पर ऐसे यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और पुलिस अधिकारियों को भी डीजीसीए की तरफ से निर्देश दिया गया कि बगैर मास्क और कोरोना प्रोटोकॉल के यदि कोई व्यक्ति एयरपोर्ट पर पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिये जाए।