भारत-पाक बॉर्डर पर मिले 4 एंटी टैंक माइंस, जांच में जुटे BSF के अधिकारी

भारत-पाक बॉर्डर पर मिले 4 एंटी टैंक माइंस, जांच में जुटे BSF के अधिकारी

JAISALMER: बड़ी खबर राजस्थान के जैसलमेर से आ रही है, जहां भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार एंटी टैंक माइंस मिलने से हड़कंप मच गया है. एंटी टैंक माइंस को बाहर निकाला गया है. 

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि जैसलमेर के लोंगेवाला इलाके में ओएनजीसी के तेल और गैस खोज के दौरान तीन टैंक माइंस मिले हैं. 

बता दें कि लोंगेवाला इलाका 1965 और 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़े गए युद्ध का बैटल फील्ड रहा है. तीनों एंटी टैंक माइंस को ओएनजीसी के मजदूरों ने बाहर निकाला है. वहीं एंटी टैंक माइंस मिलने के बाद बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच में जुट गए हैं.