DESK : कोरोना से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही है. नए साल के जश्न से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री हो गई है.
ब्रिटेन से लौटे 6 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन से जुड़ी लक्षण देखने की मिला है. इस बार में भारत सरकार की तरफ से जाकारी देते हुए बताया गया है कि यूनाइटेड किंगडम से लौटे 6 लोगों में ये नए स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं. इनमें से तीन बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे की लैब के जांचे गए सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है.
यूके से लौट रहे लोगों की जीनोम स्किवेंसिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई है. बता दें कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक यूके से करीब 33 हजार लोग वापस आए. सभी को ट्रैक कर उनका टेस्ट करवाया गया. इनमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे. जिसमें से 6 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन पाया गया है. इन सभी को सरकार ने एक सेल्फ आइसोलेशन रुम में रखा गया है और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है.