1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Jan 2020 12:00:50 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान शरजील ने कई राज उगले हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि शरजील इमाम कट्टरपंथी है और वो भारत को इस्लामिक देश बनाना चाहता है.
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक शरजील इमाम अत्यधिक कट्टरपंथी है और उसका मानना है कि भारत को एक इस्लामिक राज्य होना चाहिए. पूछताछ में शरजील इमाम ने ये कबूल कर लिया है कि देशविरोधी भाषण देने वाला वीडियो उसी का है. शरजील ने माना है कि उसके अलग-अलग भाषणों के वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस इस्लामिक यूथ फेडरेशन और PFI के साथ शरजील इमाम के कनेक्शन की जांच कर रही है. पूछताछ में शरजील ने ये भी कहा है कि उसे गिरफ्तार होने पर कोई पछतावा नहीं है. दिल्ली पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है. शरजील के सभी वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा गया है साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है.