1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Jul 2024 10:19:55 PM IST
- फ़ोटो
DESK: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान मिला है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू एपोसल' पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया।
सबसे बड़ा नागरिक सम्मान मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोसल पुरस्कार प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस सम्मान को भारत की जनता को समर्पित करता हूं।
रूस और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की दिशा में असाधारण सेवाओं के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से वहां के राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। रूस के राष्ट्रपति द्वारा पीएम मोदी को सम्मानित करने का वीडियो भी सामने आ गया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि 1698 में प्रभू यीशू के प्रथम प्रचारक और रूस के संरक्षक संत सेंट एंड्रयू के सम्मान में जार पीटर द ग्रेट की ओर से स्थापित ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोसल’ रूस का सर्वोच्च राजकीय सम्मान है। जिसे अपने हाथों रूस के राष्ट्रपति ने देकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया है।