भारत बंद की वजह से नहीं बच्चों का नहीं हो सका टीकाकरण, कर्मियों ने कहा आज नहीं कल करेंगे

भारत बंद की वजह से नहीं बच्चों का नहीं हो सका टीकाकरण, कर्मियों ने कहा आज नहीं कल करेंगे

BEGUSARAI : बेगूसराय में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां देश में हड़ताल के कारण लोगों को सड़क पर निकलना तो मुश्किल हो ही रहा है।वहीं इस बंदी का असर बच्चों के टीकाकरण पर भी पड़ा है। आज होने वाले टीकाकरण का काम भी ठप पड़ गया।

आज जब भारत बंद के दौरान जब लोग बच्चे को टीका दिलवाने अस्पताल पहुंचे तो बताया गया कि इस हड़ताल के कारण बच्चों को टीका नहीं पड़ सकेगा ।लोगों ने बताया कि जानकारी नहीं रहने के कारण जब आज प्रतिरक्षण कार्यालय पहुंचे तो वहां के कर्मियों ने बताया कि आज हड़ताल है जिस कारण से बच्चों को देने बाले टीका अब 8 जनवरी के बजाय 9 जनवरी को दिया जाएगा ।

इस संबंध में कुरियर संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद शर्मा और सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि 8 जनवरी को होने वाले टीकाकरण के जरिए  हेपेटाइटिस ,डीपीटी एवं पेंटा जैसे टीका से बच्चों में 8 तरह की बीमारियों से सुरक्षित किया जाना था। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण से रोग प्रतिरोधक क्षमता बच्चा और जच्चा दोनों में बढ़ाने के साथ-साथ रोगों  से सुरक्षित रखता है।  जिसके ससमय नहीं पड़ने पर  जन्म एवं मृत्यु दर बढ़ने की आशंका प्रबल हो जाती है । लेकिन हड़ताल की वजह से टीका नहीं लग सका।