1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Jan 2020 11:20:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बड़ी खबर पटना के राजेंद्रनगर से आ रही है, जहां भारत बंद के दौरान प्रदर्शन कर रहे AISF छात्र संगठन और पुलिस के बीच झड़प हो गई है.
इस झड़प में AISF छात्र संगठनों के तरफ से मारपीट भी किया गया है. जिसमें पुलिस के जवानों को चोट लगी है. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश भी की, जिसके बाद AISF के राज्य सचिव सुशील समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
8 जनवरी को ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद बुलाया है. 10 केंद्रीय व्यापारिक संगठन INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC के साथ ही ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स असोसिएशन (AIBOA), BEFI, INBEF, INBOC और बैंक कर्मचारी सेना महासंघ इस बंद में शामिल हो रहे हैं.