भारत बंद के दौरान 3 लाख की चोरी, सड़क जाम में फंसी गाड़ी से रुपये लेकर भागे चोर

भारत बंद के दौरान 3 लाख की चोरी, सड़क जाम में फंसी गाड़ी से रुपये लेकर भागे चोर

SUPAUL :  इस वक्त एक ताजा खबर सुपौल जिले से सामने आ रही है, जहां चोरों ने दिनदहाड़े एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोर 3 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


घटना सुपौल जिले के लोहियानगर इलाके की है, जहां पेट्रोल पंप के खड़ी एक गाड़ी से चोर 3 लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए. इस घटना के संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने बताया  कि भारत बंद के कारण गाड़ी जाम में फंसी थी. पेट्रोल पंप  गाड़ी को खड़ा किया गया था, जिसमें 3 लाख रुपये थे. इस दौरान चोरों ने गाड़ी को निशाना बनाया. वे लोग गाड़ी का शीशा तोड़कर 3 लाख रुपये निकाल लिए और मौके से भाग निकले. 


पीड़ित व्यक्ति सुपौल जिले के सदर थाना इलाके के वार्ड 4 निवासी गजेंद्र कुमार बताया जा रहा है, जो किसी के लिए रुपये लेकर जा रहा था. इस दौरान चोरों ने उसे अपना शिकार बना लिया और सभी रुपये लेकर फरार हो गए. पीड़ित शख्स ने पुलिस में इस घटना की शिकायत की है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.