बिहार की इस डीएम के प्रधानमंत्री मोदी भी हुए फैन, जिले में बेहतर काम को लेकर की तारीफ

बिहार की इस डीएम के प्रधानमंत्री मोदी भी हुए फैन, जिले में बेहतर काम को लेकर की तारीफ

PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की एक महिला DM की सराहना की है. जिस महिला जिलाधिकारी को पीएम से तारीफ मिली हैं उनका नाम है इनायत खान है. PM मोदी ने देश के आकांक्षी जिलों में शामिल बिहार के शेखपुरा जिले के पिछड़ेपन को दूर करने में डीएम इनायत खान के कोशिश की सराहना की है. उन्होंने शेखपुरा में कुपोषण के क्षेत्र में किए गए बेहतर कामों को सराहा और कहा कि अति पिछड़े जिले को आकांक्षी जिले के रूप में चिह्नित करने से यहां बेहतर काम होने लगा है. बता दें देश के जिन 113 जिलों में आकांक्षा योजना चल रही है उसमें बिहार के शेखपुरा भी इस ओर काफी अच्छा काम हुआ है.


PM ने माना कि युवा जिलाधिकारी इनायत खान द्वारा बेहतर काम करने से ही बिहार के शेखपुरा जिले में बदलाव हुआ है. मोदी ने देश के आकांक्षी जिलों यानी एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट में शामिल बिहार के शेखपुरा जिले के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शेखपुरा की जिलाधिकारी इनायत खान द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की गई है. वर्चुअल बातचीत में प्रधानमंत्री ने शेखपुरा में कुपोषण के क्षेत्र में जिला स्तर पर किए गए बेहतर कोशिशों की सराहना की और कहा है कि अति पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिले के रूप में चिन्हित करने से यह काम बेहतर तरीके से हो रहा है.


DM इनायत खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में PM को बताया कि अभिसरण के तहत उन्होंने राज्य और केंद्र के विविध योजनाओं पर अंतर विभागीय सहयोग और समन्वय स्थापित कर सुनियोजित कार्यान्वयन किया. उन्होंने पीएम से मूलभूत सुविधाओं को जन-जन तक उपलब्ध कराने और आधारभूत संरचनाओं के विस्तार के साथ-साथ कौशल विकास की भी चर्चा की.


बताते चलें कि पीएम मोदी ने शनिवार को कई जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलों में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की जिसमें PM मोदी ने बिहार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में जहां 30 प्रतिशत पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध था आज वहां 90 प्रतिशत तक नल से शुद्ध पानी पहुंच रहा है.