भाइयों के बीच जमीन बंटवारे का नया नियम बनेगा, घर से दूर रहने वाले भाई अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे, विवाद का होगा निपटारा

भाइयों के बीच जमीन बंटवारे का नया नियम बनेगा, घर से दूर रहने वाले भाई अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे, विवाद का होगा निपटारा

PATNA: बिहार में भाइयों के बीच होने वाले जमीन बंटवारे को लेकर नया नियम सरकार बनाएगी। राजद के रामचंद्र पूर्वे ने प्रॉपर्टी बंटवारे का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि जमीन बंटवारे से जुड़े कई मामले सामने आ रहे है। जिससे लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है। विधान परिषद में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी भाई के विवाद के कारण जमीन का बंटवारा नहीं हो रहा है तो अब उसका समाधान भी निकाला जाएगा। इसके लिए नियम बनाया जा रहा है अगले वित्तीय वर्ष में इसे लागू करने की योजना है।


विधान परिषद में प्रश्न काल के दौरान राजद के रामचंद्र पूर्वे ने प्रॉपर्टी बंटवारे का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि जमीन बंटवारे से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं। इस विवाद के कारण कई तरह की परेशानियां लोगों को उठानी पड़ रही है। रामचंद्र पूर्वे के सवाल पर विधान परिषद में भूमि राजस्व मंत्री ने इस नए नियम के लाए जाने की जानकारी दी। 


राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने बताया कि यदि किसी परिवार में 4 भाई हैं जिसमें 3 भाई जमीन बंटवारे के लिए तैयार हैं जबकि एक भाई इसका विरोध कर रहा है तब ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रतिनिधियों की सहमति से बंटवारे का प्रावधान होगा। यही नहीं यदि कोई भाई उस समय घर पर ना हो वह जिले से बाहर रह रहा हो तब ऐसी स्थिति में वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे इस संबंध में बात की जाएगी और इसका हल निकाला जाएगा।