PATNA : यूजीसी ने पूरे देश में उच्च शिक्षा के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अनिवार्य रूप से आयोजित करवाने की गाइड लाइन जारी की है. जिसके बाद छात्र संगठन एनएसयूआई यूजीसी की गाइड लाइन के विरोध में उतर गया है.
एनएसयूआई छात्र संगठन की ओर से गुरुवार को सदाकत आश्रम के के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान यूजीसी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं एनएसयूआई छात्र संगठन ने अनोखे तरीके से विरोध जताया. छात्र संगठन अपने साथ भैंस लेकर आए थे.
भैंस के आगे बीन बजाकर उन्होंने विरोध प्रकट किया. छात्रों का कहना है कि कोरोना का कहर देश में तेजी से बढ़ रहा है और इंडिया ग्लोबल तौर पर तीसरे नंबर पर आ गया है. ऐसे में परीक्षा लेना उनके जान के साथ खिलवाड़ है. छात्रों ने यूजीसी को भैंस की तरह बताते हुए कहा कि कोरोना तेजी से बढ़ रहा है और ये अभी तक अंधी बनी हुई है.
वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन ने कहा कि यूजीसी को छात्रों के स्वास्थ्य से कोई लेना देना नहीं है.वर्तमान दौर में कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में यूजीसी द्वारा परीक्षाओं के आयोजन को लेकर लिया गया फैसला छात्र हित में नहीं है. अगर यूजीसी अपने इस फैसले को नहीं बदलती है तो एनएसयूआई की ओर से पूरे देश में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.