1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 16 Sep 2019 01:46:36 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति का सियासी पारा चढ़ गया है. नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर बिहार की राजनीति में सियासी घमासान छिड़ गया है. नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के मुद्दे पर भाई वीरेंद्र ने दो टूक कह दिया है कि केवल सरकार बनाने के लिए धोखेबाजों को साथ नहीं लाना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार को धोखेबाज बताते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि महागठबंधन के शीर्ष नेताओं को विश्वासी लोगों को ही महागठबंधन में शामिल करने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिसने महागठबंधन के साथ विश्वासघात किया है और जिसने धोखा दिया है उसपर कभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए. https://www.youtube.com/watch?v=hya7JcXUUXM वहीं तेजस्वी यादव पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि महागठबंधन में तेजस्वी यादव के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा.उन्होंने कहा कि पहले ही यह तय हो गया था कि 2019 का चुनाव कांग्रेस के चेहरे पर और 2020 का चुनाव तेजस्वी के चेहरे पर लड़ा जाएगा. पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट