1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Fri, 29 Jan 2021 05:41:19 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL : सुपौल जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रेम प्रसंग में रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद प्रेमिका के भाई ने प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार भी कर लिया है.
जानकारी के अनुसार बीरपुर के रहने वाले मो. रहमत की पुत्री से मनोज साह नाम के युवक का प्रेम प्रसंग कई दिनों से चल रहा था. बीती रात लड़की के परिजनों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया जिसके बाद लड़की के भाई ने युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी और शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया.
इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने बीरपुर के मस्जिद रोड में मृतक के शव को रखकर घंटों हंगामा किया. बाद में बीरपुर पुलिस ने लोगों को काफी समझाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.